COVID –19 के चलते इस साल गोवा में होने वाले 36वें नेशनल गेम्स हुए स्थगित
अन्य खेल | 28 May 2020, 6:54 PMगोवा में इस अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल COVID-19 महामारी के कारण स्थगित हो गए हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने ये जानकारी दी है।