सरदार सिंह को ओलंपिक पदक नहीं जीत पाने का है मलाल, मौजूदा टीम के लिए कही ये बात
अन्य खेल | 20 Jul 2020, 1:18 PMसरदार सिंह को गर्व है कि वह उस पीढ़ी का हिस्सा रहे जिसने भारतीय हॉकी में नई जान आते हुए देखी और उन्हें अपने शानदार करियर में एकमात्र मलाल यह है कि वह देश के लिए ओलंपिक पदक नहीं जीत पाए।