इंटर मिलान ने फायोरेनटिना खिलाफ खेला ड्रॉ मैच, यूवेंटस के पास खिताब अपने नाम करने का मौका
अन्य खेल | 23 Jul 2020, 10:45 AMइंटर मिलान ने बुधवार को फायोरेनटिना के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला जिससे यूवेंटस के पास गुरुवार को अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने वाला लगातार नौवां सिरी एक खिताब जीतने का मौका होगा।