आईएसएल टीम बनाने के लिए ईस्ट बंगाल के पास है पर्याप्त समय : बाइचुंग भूटिया
अन्य खेल | 03 Sep 2020, 6:55 PMजुलाई 2018 में बेंगलुरू स्थित कंपनी क्वेस ने ईस्ट बंगाल के साथ करार किया था। कंपनी ने टी में 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी और टीम का नया नाम क्वेस ईस्ट बंगाल हो गया था।