EPL : एवर्टन ने प्रीमियर लीग मुकाबले में चेल्सी को 1-0 से हराया
अन्य खेल | 13 Dec 2020, 2:30 PMचेल्सी को अपने गोलकीपर एडुआर्ड मेंडी की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा जिन्होंने डॉमिनिक कालवर्ट लुईन को गिरा दिया जिससे गिलफी सिगुर्डसन ने 22वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर दिया और एवर्टन इस जीत से सातवें स्थान पर पहुंच गया।