ISL 7 - जमशेदपुर की कोशिश केरल ब्लास्टर्स को हराकर शीर्ष चार में पहुंचने की
अन्य खेल | 09 Jan 2021, 7:11 PMजमशेदपुर एफसी आईएसएल टेबल में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। उसने अब तक नौ मैच खेले हैं और ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत उसे तीसरे स्थान पर पहुंचा देगी।