Thailand Open : किदांबी श्रीकांत ने नाक से बहते खून के साथ शेयर की तस्वीर, आयोजकों पर लगाए गंभीर आरोप
अन्य खेल | 12 Jan 2021, 4:27 PMश्रीकांत ने ट्वीट करते हुए लिखा ''हम यहां मैच के लिए खुद का ख्याल रखने आए हैं, न कि खून बहान के लिए। यहां पहुंचने के बाद मेरा चार बार कोविड-19 टेस्ट लिया जा चुका है और मैं यह कह नहीं सकता कि उनमें से कोई भी सुखद रहा है। बिल्कुल मंजूर नहीं।''