नीरज चोपड़ा से मिले मूलमंत्र के दम पर पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने उतरेंगे सर्वेश, हाई जंप के लिए किया है क्वालीफाई
अन्य खेल | 24 Jul 2024, 11:36 AMParis Olympics 2024: भारत की तरफ से ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने गए 117 एथलीट्स के दल में हाई जंप के लिए क्वालीफाई करने वाले सर्वेश कुशारे का नाम भी शामिल है जो इस इवेंट के लिए भारत की तरफ से क्वालीफाई करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।