Boxing : स्पेन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हुसामुद्दीन तो क्वार्टरफाइनल में हारे अमित पंघाल
अन्य खेल | 05 Mar 2021, 7:02 AMराष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने इटली के सिमोन स्पाडा को 5-0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया जहां उनका सामना पनामा के ओरलांडो मार्टिनेज से होगा।