भारतीय टेबल टेनिस दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, WTT स्टार कंटेंडर होगा आखिरी टूर्नामेंट
अन्य खेल | 05 Mar 2025, 3:17 PMभारतीय टेबल टेनिस स्टार खिलाड़ी शरत कमल ने इस खेल से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है, जिसमें चेन्नई में 26 से 30 मार्च तक होने वाले डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट में वह आखिरी बार खेलते हुए दिखाई देंगे।