आलोचना किए जाने के बाद बदली कोपा अमेरिका ने माराकाना मैदान की पिच
अन्य खेल | 27 Jun 2021, 10:26 AMकुछ हफ्तों पहले कोपा अमेरिका की मेजबानी अंतिम लम्हों में ब्राजील को सौंपे जाने के बाद रियो में निल्टन सांतोस स्टेडियम में सात मैचों का कार्यक्रम तय किया गया क्योंकि माराकाना स्टेडियम की पिच (वह हिस्सा जहां फुटबॉल खेला जाता है) अच्छी स्थिति में नहीं थी।