कुश्ती में भारत के लिए आई निराश करने वाली खबर, रीतिका हुड्डा को क्वार्टर फाइनल में मिली हार
अन्य खेल | 10 Aug 2024, 4:49 PMभारत की महिला पहलवान रीतिका हुड्डा वूमेन्स फ्रीस्टाइल 76 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। रीतिका को किर्गिस्तान की रेसलर एइपेरी मेडेट क्यजी ने हराया। इस हार के बावजूद रीतिका के पास रेपचेज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा।