घुटने के ऑपरेशन के कारण यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे फेडरर, वापसी की उम्मीद कम
अन्य खेल | 16 Aug 2021, 10:55 AM20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 40 साल के फेडरर ने माना किया कि शायद उनका कैरियर पूरा हो चुका है लेकिन उन्होंने कहा कि वह एक और वापसी के लक्ष्य के साथ घुटने का उपचार करा रहे हैं।