डेविस कप टीम में सुमित नागल की वापसी, 11 साल बाद टीम को मिला नया कोच
अन्य खेल | 16 Aug 2024, 11:43 PMसुमित नागल की डेविस कप की टीम वापसी हुई है। उन्होंने ग्रैंड स्लेम पर फोकस करने के कारण पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। वहीं डेविस कप के लिए रोहित राजपाल को कप्तान बनाया गया है।