PKL: हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा का मुकाबला टाई, थलाइवाज ने योद्धा को हराया
अन्य खेल | 05 Jan 2022, 7:39 AMप्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया मुकाबला 24-24 से बराबर रहा। एक अन्य मैच में तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा टीम को 39-33 से शिकस्त दी।