ऑस्ट्रेलियन ओपन के उपविजेता मेदवेदेव ने दिया हैरानी वाला बयान, इसलिए रह सकते हैं विंबलडन और फ्रेंच ओपन से दूर!
अन्य खेल | 01 Feb 2022, 1:34 PMदानिल मेदवेदेव ने कहा है कि वो फ्रेंच ओपन और विंबलडन जैसे ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं में खेलने के बजाए अपने देश रूस में होने वाले टूर्नामेंट्स में खेलने को तरजीह देंगे। मेदवेदेव ने बताया कि वह मेंस सिंगल्स फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टेनिस फैंस के बर्ताव से कितने निराश थे।