Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पिछले 4 साल में पैरा एथलीटों को 10.50 करोड़, पीसीआई को 32 करोड़ रूपये दिये : अनुराग ठाकुर

पिछले 4 साल में पैरा एथलीटों को 10.50 करोड़, पीसीआई को 32 करोड़ रूपये दिये : अनुराग ठाकुर

 लोकसभा में एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा कि यह राशि राष्ट्रीय खेल महासंघों को सहायता की योजना के तहत दी गई। 

Reported by: Bhasha
Published : December 07, 2021 22:07 IST
10.50 cr to para athletes, Rs 32 cr to PCI in last 4 years: Anurag Thakur
Image Source : PTI 10.50 cr to para athletes, Rs 32 cr to PCI in last 4 years: Anurag Thakur

नई दिल्ली। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को संसद में बताया कि 2017-18 से 2021-22 के बीच केंद्र सरकार ने भारतीय पैरालम्पिक समिति को 32 करोड़ रूपये से अधिक आवंटित किये हैं। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा कि यह राशि राष्ट्रीय खेल महासंघों को सहायता की योजना के तहत दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि पैरा एथलीटों के लिये टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत पिछले पैरालम्पिक सत्र में 10.50 करोड़ रूपये खर्च किये गए। 

मोंटी पनेसर कहा- इंग्लैंड टीम 2-1 से जीतेगी एशेज सीरीज

भारत ने तोक्यो पैरालम्पिक में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य समेत 19 पदक जीते थे। खेल मंत्रालय ने पीआईबी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘पैरा खेलों को सरकार की वित्तीय सहायता के लिये ‘प्राथमिकता सूची’ में रखा गया है। पैरा खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतिस्पर्धाओं के लिये जरूरी सहायता दी जा रही है।’’ 

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, एशेज से बाहर हुई ये खिलाड़ी

एक अन्य सवाल के जवाब में ठाकुर ने लोकसभा में कहा कि खेलो इंडिया योजना के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिये विभिन्न वर्गों में खेलों के बुनियादी ढांचे से जुड़ी 62 परियोजनाओं पर 423 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement