Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ज्वेरेव ने सितसिपास को हराकर जीता मेक्सिन ओपन का खिताब

ज्वेरेव ने सितसिपास को हराकर जीता मेक्सिन ओपन का खिताब

जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने टॉप सीड ग्रीस के स्तेफानोस सितसिपास को फाइनल में हराकर मेक्सिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। 

Reported by: IANS
Published : March 21, 2021 19:43 IST
ज्वेरेव ने सितसिपास...
Image Source : GETTY ज्वेरेव ने सितसिपास को हराकर जीता मेक्सिन ओपन का खिताब

एकापुल्को (मेक्सिको)| जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने टॉप सीड ग्रीस के स्तेफानोस सितसिपास को फाइनल में हराकर मेक्सिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। ज्वेरेव ने दो घंटे 17 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में सितसिपास को लगातार सेटों में 6-4, 7-6 (7-3) से हराकर 14वां एटीपी खिताब जीता। पिछले साल यूएस ओपन के उपविजेता रहे ज्वेरेव को 2019 एटीपी 500 टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा था।

T20I में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने डेविड मलान

डीपीए न्यूज के अनुसार, ज्वेरेव ने कहा, "पहले सेट में मेरी शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैं सोच रहा था कि मैं बेहतर नहीं खेल पा रहा हूं। मुझे अपने रास्ते की तलाश के लिए लड़ना था और मैं पहला सेट जीतने में कामयाब रहा।"

उन्होंने कहा, "दूसरे सेट में जब मुझे मौका मिला तो मैंने बढ़त हासिल करने की कोशिश की। आमतौर पर शीर्ष खिलाड़ी आपको दूसरा मौका नहीं देते हैं। मुझे लगता है कि मैंने टाई ब्रेक में अच्छा प्रदर्शन किया और मैं इससे खुश हूं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement