एमएलएस में 13वें स्थान पर रहने के बाद ज्लाटन ने मारने की धमकी दी थी : गैलेक्सी मिडफील्डर
एमएलएस में 13वें स्थान पर रहने के बाद ज्लाटन ने मारने की धमकी दी थी : गैलेक्सी मिडफील्डर
प्रेडो के मुताबिक, अपनी जीत की ललक के लिए मशबूर इब्राहिमोविक ने मैच के बाद टीम के साथियों पर गुस्सा उतारा था और जहां तक कि जान से मारने की बात भी कह दी थी।
Reported by: IANS Published : April 21, 2020 18:22 IST
टोंडेला। एलए गैलेक्सी मिडफील्डर जोआओ प्रेडो ने कहा है कि मेजर लीग सॉकर (एमएलएश)-2018 में आखिरी मैच में हार के बाद जब टीम 13वें स्थान पर रही थी तो उनके पूर्व साथी ज्लाटन इब्राहिमोविक ड्रेसिंग रूम में काफी नाराज थे। 2-0 की बढ़त लेने के बाद भी गैलेक्सी हस्टन डायनामो से फाइनल मैच में हार गई थीं।
प्रेडो के मुताबिक, अपनी जीत की ललक के लिए मशबूर इब्राहिमोविक ने मैच के बाद टीम के साथियों पर गुस्सा उतारा था और जहां तक कि जान से मारने की बात भी कह दी थी।
प्रेडो इस समय पुर्तगाल के टोंडेला में खेल रहे हैं। क्लब के मुताबिक प्रेडो ने कहा, "मैच के अंत में वह हम पर काफी नाराज हुए। उन्होंने कहा था कि अगर आप लोग यहां बीच या हॉलीवुड घूमने आए तो मुझे बता दीजिए। मेरे बैंक खाते में 300 मिलियन हैं, एक आइसलैंड है मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है। मैं जान से मार दूंगा वह मुझसे ऐसा कहने वाले पहले शख्स थे।"
एमएलएस के दो सीजनों में इब्राहिमोविक ने 52 गोल किए। वह हालांकि ट्रॉफी नहीं जीत पाए।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन