भारतीय किशोर तीरंदाज आकाश ने यूथ ओलम्पिक खेलों में रजत पदक अपने नाम कर इतिहास रच दिया। आकाश को पुरुषों की रिकर्व एकल स्पर्धा के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें बुधवार देर रात हुए मुकाबले में अमेरिका के ट्रेनटोन कॉवेल्स ने मात दी।
ट्रेनटोन ने फाइनल में आकाश को 6-0 से हराया। आकाश ने कुल 79 अंक हासिल किए, वहीं ट्रेनटोन को 85 अंक हासिल हुए। इससे पहले, सेमीफाइनल मैच में आकाश ने बेल्जियम के सीना रूस को 6-0 से हराकर अपना पदक पक्का करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।
ये पहली बार है जब भारत के किसी खिलाड़ी ने तीरंदाजी में ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया है। इससे पहले सीनियर या जूनियर किसी भी ओलंपिक में भारत ने आज तक तीरंदाजी में रतज पदक पर कब्जा नहीं किया था। आपको बता दें कि आकाश किसान के बेटे हैं और उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है।