Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. 'तुमने आज मुझे बताया कि तुम क्ले कोर्ट के बादशाह क्यों हो' राफेल नडाल को लेकर बोले नोवाक जोकोविच

'तुमने आज मुझे बताया कि तुम क्ले कोर्ट के बादशाह क्यों हो' राफेल नडाल को लेकर बोले नोवाक जोकोविच

मैच के बाद जोकोविच ने कहा, "आप जो इस कोर्ट पर कर रहे हैं वो अविश्वसनीय है। अपने पूरे करियर के दौरान आप शानदार खिलाड़ी रहे हैं।"

Reported by: IANS
Updated on: October 12, 2020 12:12 IST
You told me today why you are the king of clay courts - Novak Djokovic- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES You told me today why you are the king of clay courts - Novak Djokovic

पेरिस। विश्व के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच क्ले कोर्ट पर स्पेन के राफेल नडाल से पार नहीं पा पाए। नडाल ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में जोकोविच को एकतरफा मुकाबले में सीधे सेटों में मात दी जिसके बाद जोकोविच नडाल के लिए कसीदे पढ़ रहे हैं। नडाल ने जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से मात दे कर अपना 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता। यह उनके करियर का कुल 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है और इसी के साथ उन्होंने स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है।

मैच के बाद जोकोविच ने कहा, "आप जो इस कोर्ट पर कर रहे हैं वो अविश्वसनीय है। अपने पूरे करियर के दौरान आप शानदार खिलाड़ी रहे हैं।"

ये भी पढ़ें - SRH vs RR : राहुल तेवतिया ने बताई राशिद खान के ओवर में लगाई चौकों की हैट्रिक की पूरी कहानी

जोकोविच अपने करियर के 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में थे लेकिन लाल बजरी के बादशाह नडाल ने ऐसा नहीं होने दिया। अगर जोकोविच जीत जाते तो वह ओपन एरा में हर ग्रैंड स्लैम कम के कम दो बार जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते।

जोकोविच ने कहा, "आज आपने मुझे बताया कि आप क्ले कोर्ट के राजा क्यों हो। मैंने यह खुद अनुभव किया है। मेरे लिए यह मैच काफी मुश्किल था, जाहिर सी बात है कि मैं जिस तरह से खेला उससे मैं खुश नहीं हूं, लेकिन मुझे एक बेहतर खिलाड़ी ने हराया है।"

ये भी पढ़ें - MI vs DC : इस खिलाड़ी के फॉर्म में लौटने से खुश हैं श्रेयस अय्यर, मैच के बाद कही ये बात

जोकोविच ने इस मुश्किल समय में फ्रेंच ओपन आयोजित कराने के लिए आयोजकों का शुक्रिया अदा किया। यह ग्रैंड स्लैम साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम है जो 25 मई से 7 जून के बीच खेला जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया और अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच खेला गया।

उन्होंने कहा, "यह चार सप्ताह शानदार रहे। हर किसी के लिए स्थिति काफी मुश्किल है। हम सभी चिंतित थे कि हम खेल सकते हैं या नहीं इसलिए इसे संभव बनाने के लिए आयोजकों का शुक्रिया।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement