Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रेसलिंग की दुनिया से आई चौंकाने वाली खबर, 41 साल की उम्र में इस रेसलर ने दुनिया को कहा अलविदा

रेसलिंग की दुनिया से आई चौंकाने वाली खबर, 41 साल की उम्र में इस रेसलर ने दुनिया को कहा अलविदा

हुबर जब WWE में थे तो वह लुक हार्पर के नाम से जानें जाते थे। इस कंपनी में वह वैय्ट फैमली के अहम सदस्यों में से एक थे और उन्होंने कई बेहरीन मैच में हिस्सा लिया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 27, 2020 10:20 IST
Luke Harper, Jonathan Huber, Jonathan Huber dies, Jonathan Huber dead, Luke Harper dies, Luke Harper- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/WWE Jonathan Huber

पूर्व WWE रेसलर जोनाथन हुबर, जो कि ब्रॉडी ली और लुक हार्पर के नाम से भी जाने जाते हैं उनका 41 साल की उम्र में निधन हो गया। हुबर पत्नी अमांडा ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी और बताया वह नॉन कोविड लंग के समस्या से पीड़ित थे और शनिवार को वह इस जंग से हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया।

अमांडा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''मेरा सबसे प्यारा दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहा। मैं इस शब्द को बिल्कुल भी नहीं लिखना चाहती थी। मेरा दिल टूट गया है। दुनिया ने उसे बेहतरीन ब्रॉडी ली (लुक हार्पर) के नाम जाना लेकिन मेरे लिए वह मेरा सबसे खास दोस्त था, मेरा पति और एक शानदार पिता थे। कोई ऐसा शब्द नहीं है जिससे मैं यह बयां कर पाउं की मैं उससे कितना प्यार करती थी और अभी मैं कितना टूट चुकी है।''

अमांडा ने आगे लिखा, ''वह अपने सबसे करीबी लोगों के बीच से अपनी बीमारी से संघर्ष कर के इस दुनिया से गया। मायो क्लिनिक के बेहतरीन डॉक्टरों और नर्सों ने अपनी तरफ से भरपूर कोशिश किए लेकिन वह उन्हें नहीं बचा पाए।''

आपको बता दें कि हुबर जब WWE में थे तो वह लुक हार्पर के नाम से जानें जाते थे। इस कंपनी में वह वैय्ट फैमली के अहम सदस्यों में से एक थे और उन्होंने कई बेहरीन मैच में हिस्सा लिया। 

WWE के बाद हुपर AWE के साथ जुड़ गए थे। उनके निधन के बाद कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी किया। इपने स्टेटमेंट में AWE ने लिखा, ''ऑल इलाइट रेसलिंग की पूरी फैमली आज हुपर के निधन से दुखी है। रेसलिंग की दुनिया ने एख बेहतरीन इंसान को खो दिया है। वह एक ऐसे इंसान थे जिन्हें कंपनी में हर तरह से सम्मान मिला। वह बेहद ही प्रतिभावान रेसलर थे।''

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement