Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जानिए 9 दिसंबर को भारत में होने वाले WWE के लाइव इवेंट का पूरा कार्यक्रम, ये बड़े सितारे लेंगे हिस्सा

जानिए 9 दिसंबर को भारत में होने वाले WWE के लाइव इवेंट का पूरा कार्यक्रम, ये बड़े सितारे लेंगे हिस्सा

9 दिसंबर को भारत में पहली बार WWE का लाइव इवेंट होगा। जिसमें बड़े-बड़े रेसलर्स हिस्सा लेंगे। भारतीय फैंस के लिए इस इवेंट की सबसे बड़ी हाईलाइट होगी भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल और ट्रिपल एच के बीच होने वाली जबरदस्त फाइट।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 27, 2017 16:00 IST
Triple H Vs Jinder Mahal
Triple H Vs Jinder Mahal

नई दिल्ली: 9 दिसंबर को भारत में पहली बार WWE का लाइव इवेंट होगा। जिसमें बड़े-बड़े रेसलर्स हिस्सा लेंगे। भारतीय फैंस के लिए इस इवेंट की सबसे बड़ी हाईलाइट होगी भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल और ट्रिपल एच के बीच होने वाली जबरदस्त फाइट। इस हाईवोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए फैन्स भारी संख्या में स्टेडियम पहुंचेंगे।

इस चैलेंज पर जिंदर महल ने कहा, ‘मेरे लिए ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ना किसी गर्व से कम नहीं है। पर मैं उनकी हालत बुरी कर दूंगा क्योंकि मुझे भारत में अपने लोगों का सपोर्ट मिलेगा।’  

रेसलर ट्रिपल-एच ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने फैन्स से पूछा था, 'क्या वो उन्हें जिंदर के साथ 9 दिसंबर को इंडिया में लड़ते देखना चाहते हैं।' हालांकि महल के लिए ये फाइट आसान नहीं रहेगी।​

भारतीय मूल के जिंदर महल के साथ जीत राम और किशन रफ्तार ऐसे रैसलर हैं जो इस लाइव इवेंट में नजर आएंगे। जीत राम और किशन रफ्तार का मुकाबला द मिजटूराज से होगा।

इसके साथ ही WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस, सेथ रोलिंस, डीन एम्ब्रोज, ब्राउन स्ट्रोमैन, एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स और भी कई स्टार रेसलर्स आएंगे।'

मैच का पूरा कार्यक्रम

  • द शील्ड (रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस) vs समोआ जो, शेमस और सिजेरो
  • ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केन
  • फिन बैलर vs ब्रे वायट
  • रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस vs साशा बैंक्स
  • जेसन जॉर्डन vs इलायस
  • WWE क्रूजरवेट चैंपियन एंजो vs कलिस्टो
  • अपोलो क्रूज़, टाइटस ओ नील vs ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन
  • जीत राम, किशन रफ्तार vs द मिज़टूराज़

आपको बता दें ये सभी मुकाबले दिल्ली इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के लिए टिकटों की ब्रिकी शुरु हो चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement