Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डोप टेस्ट में नाकाम हुए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पहलवान सुमित मलिक

डोप टेस्ट में नाकाम हुए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पहलवान सुमित मलिक

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पहलवान सुमित मलिक युनाइेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा 6-9 मई तक बुल्गारिया के शहर सोफिया में आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान लिए गए डोप टेस्ट में नाकाम हो गए हैं।

Reported by: IANS
Published : June 04, 2021 14:49 IST
Wrestler Sumit Malik, who has qualified for Olympics, fails dope test
Image Source : UNITED WORLD WRESTLING / TWITTER Wrestler Sumit Malik, who has qualified for Olympics, fails dope test

नई दिल्ली। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पहलवान सुमित मलिक युनाइेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा 6-9 मई तक बुल्गारिया के शहर सोफिया में आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान लिए गए डोप टेस्ट में नाकाम हो गए हैं।

दिल्ली के पहलवान सुमित ने सोफिया में ही 125 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के लिए ओलंपिक का टिकट हासिल किया था।

सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान ने वेनेजुएला के पहलवान जोस डेनियल डियाज को 5-0 से हराते हुए रूस के सर्गेई कोजीरेव के खिलाफ फाइनल खेलने का हक हासिल किया था। वह हालांकि चोट के कारण फाइनल से हट गए थे। सुमित ने रजत पदक जीता था।

सोफिया में हर वर्ग से फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों को ओलंपिक का टिकट मिला था। ओलंपिक का आयोजन इस साल 23 जुलाई से टोक्यो में होना है।

बीते महीने मलिक को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉ1प्स) के कोर ग्रुप में शामिल किया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement