Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की दौड़ में सीमा, निशा और पूजा हुईं बाहर

तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की दौड़ में सीमा, निशा और पूजा हुईं बाहर

हाल ही में अलमाटी में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सीमा ने बेलारूस की अनास्तासिया यानोतावा को 8.0 से हराया। उसने स्वीडन की एम्मा जोन्ना डेनाइस को 43 सेकंड बाकी रहते मात दी।   

Edited by: Bhasha
Published : May 07, 2021 18:47 IST
News, Pro Wrestling, Tokyo Olympics 2021
Image Source : GETTY  Wrestling

भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई है जबकि निशा और पूजा बाहर हो गई हैं। सीमा ने 50 किलोवर्ग में सेमीफाइनल तक के सफर में दो ही अंक गंवाये हैं। अब उसका सामना पोलैंड की अन्ना लुकासियाक से होगा। 

हाल ही में अलमाटी में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सीमा ने बेलारूस की अनास्तासिया यानोतावा को 8.0 से हराया। उसने स्वीडन की एम्मा जोन्ना डेनाइस को 43 सेकंड बाकी रहते मात दी। 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने तबिश खान

निशा (68 किलो) को क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की मिमि रिस्तोवा ने तकनीकी कौशल के आधार पर हराया । निशा ने पहले दौर में पोलैंड की नतालिया इवोना को मात दी थी । वहीं पूजा 76 किलो वर्ग में लिथुआनिया की कामिले जी से 3.4 से हार गई। 

भारत की विनेश (53 किलो) , अंशु मलिक (57 किलो) और सोनम मलिक (62 किलो) ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं। पुरूषों के फ्री स्टाइल वर्ग में सुमित मलिक ने 125 किलो वर्ग के फाइनल में क्वालीफाई किया । वह रूस के सर्जेइ कोजीरेव से खेलेंगे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail