Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कमजोरियों पर काम कर रहे हैं पहलवान बजरंग पूनिया, ‘लेग डिफेन्स’ पर पूरा फोकस

कमजोरियों पर काम कर रहे हैं पहलवान बजरंग पूनिया, ‘लेग डिफेन्स’ पर पूरा फोकस

पूनिया ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि जबसे उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम करना शुरू किया तब से काफी सुधार हो गया है।   

Reported by: Bhasha
Published : March 02, 2020 18:08 IST
Wrestler Bajrang Punia working on weaknesses, full focus on 'leg defense'
Image Source : TWITTER Wrestler Bajrang Punia working on weaknesses, full focus on 'leg defense' 

बेंगलुरू। चोटी के पहलवान बजरंग पूनिया ने सोमवार को कहा कि वह अपनी कमजोरियों विशेषकर ‘लेग डिफेन्स’ पर काम कर रहे हैं ओर उनका ध्यान इस साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक पर टिका है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं लेग डिफेन्स की कमजोरी के कारण अंक गंवाता रहा हूं। मैं ओलंपिक की तैयारियों के लिये दो या तीन टूर्नामेंट में खेलूंगा। मैं आक्रमण और रक्षण दोनों पर काम कर रहा हूं। ओलंपिक 2020 पर हमारा ध्यान है और इसलिए मैं सभी क्षेत्रों पर काम कर रहा हूं। ’’ 

पूनिया ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि जबसे उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम करना शुरू किया तब से काफी सुधार हो गया है। 

वह हाल में नई दिल्ली में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जापान के ताकुतो ओटोगुरो से हार गये थे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लेग डिफेन्स में काफी सुधार है। उसने (ओटोगुरो) फाइनल में मेरे सभी हमलों का अच्छा बचाव किया। मैंने पूर्व में जो भी गलतियां की है उनसे बचकर मुझे ओलंपिक पर ध्यान देना होगा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement