हैदराबाद| रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने कहा है कि वह अमेरिका की टेनिस लेजेंड सेरेना विलियम्स के दोस्ताना व्यवहार के कारण उनके साथ नाश्ता करना पसंद करेंगी।
यह पूछे जाने पर कि वह किस प्रसिद्ध अंजान इंसान के साथ नाश्ता करना पसंद करेंगी। इस पर 2019 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता सिंधू ने कहा, "मैं सेरेना के साथ जाना पसंद करूंगी क्योंकि जिस इंसान का व्यवहार दोस्ताना है और वह आपसे पूछे कि आप कैसे हैं तो मेरे ख्याल से यह अच्छा है।"
ट्रेनिंग कार्यक्रम के बारे पूछे जाने पर सिंधू ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम से कहा कि सुबह का सीजन वार्म-अप और मैच अभ्यास में जाता है। सिंधू ने कहा, "सुबह के वक्त मैं कोर्ट में रहती हूं। मैं सुबह छह बजकर 40 मिनट पर घर से निकल जाती हूं और सात बजे से वार्म-अप शुरू करती हूं और फिर साढ़े सात बजे खेलना शुरू करती हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं अभ्यास के लिए जल्दी उठ जाती हूं लेकिन मैं ऐसी इंसान हूं जो रात तक जागती है। लेकिन अब मुझे जल्दी उठना पड़ता है। मैं रात में जगने वाली इंसान इसलिए कह रही हूं क्योंकि हमें यात्रा करनी होती है और कई बार हमारी फ्लाइट तड़के दो या तीन बजे की होती है, इसलिए मुझे आदत है।"
सिंधू ने कहा, "मुझे कम से कम छह से सात घंटे की नींद लेने की जरूरत है। मैं दोपहर में भी कुछ समय के लिए सो जाती हूं और शाम को जिम जाती हूं। लेकिन टूर्नामेंट के दौरान ऐसा नहीं हो पाता है क्योंकि हमारा ध्यान कार्यक्रम पर केंद्रित रहता है।"