मेलबर्न: वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने गुरुवार को फ्रांस के जो-विलफ्रेड सोंगा को मात देते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। जर्मनी के युवा खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वरेव ने भी दूसरे दौर में जीत दर्ज की। जोकोविक ने रॉड लेवर एरेना में खेले गए दूसरे दौर के मैच में सोंगा को सीधे सेटों में 6-3, 7-5, 6-4 से मात दी। सोंगा ने मुकाबले में सर्बियाई को अपनी ताकत से परेशान जरूर किया लेकिन वह एक भी सेट जीतने में कामयाब नहीं हो पाए। जोकोविक ने 12 एस लगाए जबकि सोंगा ने 10 एस दागे।
दूसरी ओर ज्वेरेव ने फ्रांस जेरेमी चार्डी को तीन घंटे 46 मिनट चक चले रोमांचक मुकाबले में 7-6 (7-5), 6-4, 5-7, 6-7 (6-8), 6-1 से शिकस्त दी।
ज्वेरेव की शुरुआत अच्छी रही लेकिन तीसरे और चौथे सेट में फ्रेंच खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाया। हालांकि, पांचवें और निर्णायक सेट में जर्मन खिलाड़ी ने अपना संयम बनाए रखा और 6-1 से एकतरफा जीत दर्ज की। जर्मन खिलाड़ी ने इस मैच में 29 दमदार ऐस लगाए जबक चार्डी केवल 14 ऐस ही दाग पाए।