Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सिनसिनाटी टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी

सिनसिनाटी टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी

बार्टी को टोक्यो ओलंपिक के पहले राउंड में स्पेन की सारा सोरिबेस टोरमो के हाथों हार कर बाहर होना पड़ा। 

Edited by: IANS
Published : August 14, 2021 14:37 IST
World No. 1 player, Ashleigh Barty,  Cincinnati tournament, Tennis, Sports
Image Source : GETTY Ashleigh Barty

विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी विंबलडन के बाद अब डब्ल्यूटीए 1000 सिनसिनाटी ओपन में भाग लेने के लिए तैयार हैं। बार्टी को टोक्यो ओलंपिक के पहले राउंड में स्पेन की सारा सोरिबेस टोरमो के हाथों हार कर बाहर होना पड़ा। 

इसके बाद उन्हें मिक्सड युगल के कांस्य पदक मुकाबले से हटना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हुए फाफ डुप्लेसी, कनकशन के कारण नहीं खेल पाए एक भी मैच

एश्ले टॉप क्वार्टर में लीड करेंगी और उनका दूसरे राउंड में क्वालीफायर से सामना होगा। वह राउंड-16 में गत विजेता बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका का सामना कर सकती हैं।

फ्रेंच ओपन की विजेता बारबोरा क्रेजकिकोवा का पहले राउंड में सामना रूस की दारिया कसातकिना से होगा। चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने अपने पिछले 24 में से 22 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान दौरे पर अपने सभी मुकाबले रावलपिंडी में खेलेगा इंग्लैंड

नंबर-2 जापान की नाओमी ओसाका टोक्यो ओलंपिक के बाद कोर्ट में वापसी करेंगी। उन्होंने फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस लिया था।

इस टूर्नामेंट में शीर्ष आठ सीड खिलाड़ियों में बार्टी, ओसाका, अरिना सबालेंका, एलिना सबालेंका, एलिना स्वीतोलीना, कैरोलीना प्लिसकोवा, ईगा स्विएतेक, बियांका आंद्रेस्कू और गारबीने मुगुरूजा हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement