Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. वर्ल्ड नंबर-1 जापान के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी मोमोटा 3 महीने करेंगे आराम

वर्ल्ड नंबर-1 जापान के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी मोमोटा 3 महीने करेंगे आराम

बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा अपनी आंखों की सर्जरी के बाद अभी तीन महीने और आराम करेंगे। मोमोटा पिछले महीने एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।

Reported by: IANS
Published on: February 09, 2020 16:47 IST
Kento Momota- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kento Momota

टोक्यो| वर्ल्ड नंबर-1 जापान के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा अपनी आंखों की सर्जरी के बाद अभी तीन महीने और आराम करेंगे। मोमोटा पिछले महीने एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उनके क्लब एनटीटी के हवाले से बताया कि मोमोटा पिछले सप्ताह ही अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास पर लौटे थे लेकिन वह बेहतर महसूस नहीं कर रहे थे।

एनटीटी क्लब ने एक बयान में कहा, "ट्रेनिंग कैम्प छोड़ने के बाद शुक्रवार को उनके दाएं आंख का उपचार किया गया था। इसके बाद शनिवार को उनके आंखें की सफल सर्जरी भी हुई थी। लेकिन सर्जन ने सुझाव दिया है कि उन्हें अभी पूरी तरह से ठीक होने में तीन सप्ताह का समय लगेगा।"

इस बीच, जापान बैडमिंटन संघ के महासचिव जेनिया किंजी ने कहा है कि मोमोटा 11 मार्च से शुरू होने वाली ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप में अपना खिताब बचाने के लिए तैयार रहेंगे।

मोमोटा ने पिछले साल 11 अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीते थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement