Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अगले साल जनवरी में होगा विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन

अगले साल जनवरी में होगा विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन

  यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के बाद कराया जायेगा जिसे बीडब्ल्यूएफ ने 11 से 16 जनवरी तक आयोजित करने का फैसला किया है। 

Edited by: Bhasha
Published on: May 29, 2020 13:02 IST
World Junior Badminton, Championship, BWF, Covid-19, Corona Virus - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Badminton

बैडमिंटन विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कार्यक्रम में शुक्रवार को बदलाव किया गया और कोविड -19 महामारी के कारण बाधित हुए अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में अब इसका आयोजन अगले साल जनवरी में किया जायेगा। बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने पुष्टि की कि विश्व जूनियर चैम्पियनशिप अब अगले साल 18 से 24 जनवरी तक आयोजित की जायेगी। 

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के बाद कराया जायेगा जिसे बीडब्ल्यूएफ ने 11 से 16 जनवरी तक आयोजित करने का फैसला किया है। 

बीडब्ल्यूएफ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बीएआरएफओओटी एवं थाम्पसन बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप 2020 की नयी तारीख है जो इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड के आकलैंड में की जाती। ’’ 

इसके अनुसार, ‘‘विश्व टूर्नामेंट की बदली हुई तारीख 11 से 24 जनवरी 2021 है। केवल वही खिलाड़ी ही प्रवेश कर पायेंगे जो पहले चैम्पियनशिप में भाग लेते। ’’ 

बीडब्ल्यूएफ ने हाल में 2020 सत्र के लिये संशोधित अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की घोषणा की और तोक्यो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन का समय भी अगले साल तक बढ़ा दिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement