फ्रांस की टीम ने फीफा विश्व कप 2018 पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया। ये दूसरी बार है जब टीम ने विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इससे पहले टीम ने साल 1998 में पहली बार विश्व कप जीता था। अब टीम को 20 साल के बाद विश्व कप की ट्रॉफी को उठाने का मौका मिला है। इसके अलावा फ्रांस दुनिया का छठा ऐसा देश बन गया है जिसने 1 के से ज्यादा बार विश्व कप जीतने में कामयाबी पाई।
फ्रांस की टीम ने पहले हाफ में 2-1 की बढ़त बनाई थी और इसके बाद टीम ने दूसरे हाफ में भी 2 गोल किए और मुकाबले को 4-2 से जीत लिया। फ्रांस की जीत में ग्रीजमैन, पोग्बा, एमबाप्पे स्टार रहे और अपनी टीम की तरफ से 1-1 गोल किया। फ्रांस की टीम ने क्रोएशिया को हराकर उनके पहली बार विश्व कप जीतने के सपने पर भी पानी फेर दिया।
22:24 IST फ्रांस की टीम ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर फीफा विश्व कप पर कब्जा जमाया
22:10 IST 1958 के बाद पहली बार है जब 90 मिनट के पहले फाइनल में 6 गोल हुए हैं
22:07 IST मैच अब आपने आखिरी लम्हों में चला गया है और हर गुजरते मिनट के साथ क्रोएशिया का सपना टूटता जा रहा है
22:06 IST कीलियन एमबाप्पे ने रचा इतिहास
21:59 IST मैंडजुकिक ने अपनी टीम के लिए आत्मघाती गोल किया था और इस बार उन्होंने बेहद ही अद्भुत गोल कर अपनी टीम को वापसी की उम्मीद दिलाई, क्रोएशियाई टीम फिलहाल 2-4 से पीछे चल रही है
21:56 IST कीलियन एमबाप्पे ने गोल कर अपनी टीम को 4-1 से आगे कर दिया और अब क्रोएशिया का सपना चकनाचूर होता दिख रहा है
21:53 IST अब क्रोएशिया को वापसी के लिए अपने आक्रमण तेज करने होंगे
21:52 IST पोग्बा मैनचेस्टर यूनाइटेड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने विश्व कप फाइनल में गोल किया है
21:49 IST फ्रांस अब विश्व कप जीतने के करीब नजर आ रहा है, पॉल पोग्बा ने गोल कर अपनी टीम को 3-1 से आगे किया, शानगार गोल और बेहतरीन जश्न
21:46 IST फ्रांस ने खिलाड़ी को बदला है और कांटे मैदान छोड़कर वापस गए
21:41 IST खेल को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा है, दर्शक मैदान में घुस आए और इस कारण मैच में रुकावट हुई
21:36 IST दूसरे हाफ के शुरुआत में ही क्रोएशिया की बेहतरीन कोशिश लेकिन फ्रांस के गोलकीपर ने हवा में उड़कर गेंद को गोल पोस्ट में जाने से रोका
21:34 IST दूसरे हाफ का खेल शुरू, क्रोएशिया को मैच में वापसी के लिए 1 गोल की जरूरत
हाफ टाइम का खेल खत्म हो चुका है और पहले हाफ के खत्म होने तक फ्रांस की टीम मुकाबले में 2-1 से आगे चल रही है। फ्रांस की टीम भाग्यशाली नजर आ रही है और उन्हें गोल करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी रही और क्रोएशियाई टीम की गलती उनसे गोल करा रही है। पहला गोल क्रोएशियाई खिलाड़ी के आत्मघाती गोल के कारण हुआ और इसके बाद इवान पेरिसिक ने गोल कर क्रोएशिया को मैच में वापस ले आए। लेकिन इसके बाद फ्रांस को पेनल्टी मिल गई और ग्रीजमैन ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।
21:18 IST क्रोएशिया की टीम लगातार मौके बना रही है लेकिन टीम को सफलता नहीं मिल रही है
21:10 IST फ्रांस की टीम को वीएआर के जरिए पेनल्टी मिली और एंटोइन ग्रीजमैन ने पेनल्टी किक को गोल में बदल अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया
21:08 IST फ्रांस को वीएआर के जरिए पेनल्टी मिली, विश्व कप इतिहास में पहली बार वीएआर के जरिए पेनल्टी मिली
21:05 IST रोचक आंकड़े- इवान पेरिसिक क्रोएशिया के लिए बड़े टूर्नामेंट्स में कुल 11 गोल में भागीदार रहे हैं, इस दौरान उन्होंने 7 गोल दागे हैं और 4 असिस्ट किए हैं
21:01 IST मैच के 28वें मिनट में क्रोएशिया के खिलाड़ी इवान पेरिसिक ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर पहुंचा दिया, फिलहाल मैच 1-1 से बराबर
20:56 IST इस तरह से मैंडजुकिक ने आत्मघाती गोल किया
20:55 IST माकियो मैंडजुकिक विश्व कप इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने फाइनल में आत्मघाती गोल किया
20:54 IST क्रोएशिया की तरफ से आत्मघाती गोल करने वाले खिलाड़ी का नाम मारियो मैंडजुकिक है
20:52 IST फ्रांस मैच में 1-0 से आगे चल रहा है
20:50 IST फ्रांस ने मैच में पहला गोल दागा, 18वें मिनट में रेफरी ने फ्रांस को फ्री किक दी, एंटोइन ग्रीजमैन ने फ्री किक ली, किक शानदार थी लेकिन इस दौरान क्रोएशियाई खिलाड़ी के सिर से लगकर गेंद गोल पोस्ट में चली गई
20:47 IST अब फ्रांस की टीम भी अटैक कर रही है और गोल के मौके तलाश रही है, हालांकि अब तक किसी को भी सफलता नहीं मिली है
20:39 IST क्रोएशिया को पहला कॉर्नर मिला, ल्यूका मॉड्रिक ने किक ली लेकिन फ्रांस के डिफेंडर सजग थे और उन्होंने गेंद को गोल पोस्ट से दूर किया
20:35 IST चौथे मिनट में क्रोएशिया ने एक और अटैक करने की कोशिश की लेकिन फ्रांस के डिफेंस ने फिर से उनके मंसूबों पर पानी फेरा
20:34 IST क्रोएशिया मैच के तीसरे मिनट में पहला आक्रमण करने की फिराक में था लेकिन फ्रांस के डिफेंस ने क्रोएशिया के इरादे नाकाम किए
20:32 IST मैच शुरू हो चुका है और दोनों टीमों में गोल करने की जंग देखने को मिलेगी
20:28 IST दोनों देशों के राष्ट्रगान खत्म हो चुके हैं, मुकाबला शुरू होने में बस थोड़ी देर
20:26 IST राष्ट्रगान गाया जा रहा है, मुकाबला शुरू होने वाला है
20:24 IST दोनों टीमें, रेफरी और बॉल ब्वॉय मैदान में दाखिल हो चुके हैं
20:22 IST दोनों टीमें मैदान में एंट्री के लाइन में खड़ी हैं
20:21 IST रोचक जानकारी फ्रांस दुनिया का छठा देश है जो तीन या इससे ज्यादा फाइनल खेल चुका है
20:19 IST कलाकारों ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया
20:17 IST पेरिस की सड़कों पर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा है
20:15 IST फीफा विश्व कप के आधिकारिक गाने (लिव इट अप) पर निकी जैम, विल स्मिथ, ऐरा परफॉर्म कर रहे हैं
20:03 IST विश्व कप की क्लोजिंग सेरेमनी में कई कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं
20:01 IST फाइनल से पहले रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है
20:00 IST दोनों टीमों को बराबर वोट मिले हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैच कितना रोमांचक होने वाला है
19:56 IST मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास करते हुए
19:54 IST फ्रांस की टीम को समर्थक तरह-तरह से सपोर्ट कर रहे हैं
19:53 IST रोचक आंकड़ा एन'गोलो कांटे और पॉल पोग्बा जब भी फ्रांस की शुरुआती प्लेइंग इलेवन में रहे हैं तो इस दौरान फ्रांस की टीम कभी भी, कोई भी मैच नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने 18 मैच खेले हैं जिनमें टीम को 14 में जीत मिली है और 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं
19:48 IST दोनों टीमों की शुरुआती लाइन अप पर एक नजर
19:44 IST टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर क्रोएशिया को सपोर्ट कर रहे हैं
19:42 IST क्रोएशिया की शुरुआती प्लेइंग इलेवन ये होगी
19:36 IST क्रोएशिया ने ग्रुप राउंड में नाइजीरिया, अर्जेंटीना, आइसलैंड को, प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क, क्वार्टर फाइनल में रूस और सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है
19:32 IST फ्रांस ने ग्रुप राउंड में ऑस्ट्रेलिया, पेरू, डेनमार्क को, प्री क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना, क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे और सेमीफाइनल में पेनल्टी शूट आउट में बेल्जियम को हराकर फाइनल में जगह बनाई है
19:26 IST क्रोएशिया की टीम पहली बार फीफा विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है और टीम का इरादा पहली ही बार में इतिहास रचने का होगा
19:24 IST मैच शुरू होने से पहले आपको बता दें कि फ्रांस ने साल 1998 में पहली बार विश्व कप जीता था, अब 20 साल के बाद टीम का इरादा फिर से इस खिताब पर अपना नाम लिखवाने का होगा
19:15 IST कीलियन म्बाप्पे ने फाइनल में उतरने से पहले ही इतिहास रच दिया और ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है
19:14 IST सोशल मीडिया पर दोनों टीमों को बराबरी का सपोर्ट मिल रहा है, हालांकि फुटबॉल पंडित फ्रांस का पलड़ा भारी मान रहे हैं
19:12 IST दोनों टीमों ने फाइनल मैच में कोई बदलाव नहीं किया है और टीम वही है जो सेमीफाइनल में थी
18:59 IST इस लाइन अप के साथ दोनों टीमें उतर सकती हैं
18:56 IST इस तरह दोनों टीमों ने फाइनल तक का सफर तय किया है
18:54 IST सौरव ने मॉस्को पहुंचकर एक सेल्फी भी ट्वीट की है
18:51 IST सौरव गांगुली फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और वो भी विश्व कप के लिए मॉस्को पहुंच चुके हैं
18:50 IST फाइनल मुकाबले के लिए फैंस में गजब का उत्साह नजर आ रहा है
फीफा विश्व कप 2018 के फाइनल मैच में आज फ्रांस और क्रोएशिया का मुकाबला खेला जाना है। दोनों देशों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार रात 08:30 से खेला जाएगा। एक महीने तक चले दुनिया के सबसे बड़े महाकुंभ में 32 टीमों ने हिस्सा लेया था लेकिन अब 2 बेस्ट टीमों के बीच सबसे बड़ा मैच खेला जाएगा। मौका बड़ा है और ऐसे में इंडिया टीवी हिंदी आपको इस फाइनल मैच से जुड़ी हर अपडेट से रूबरू कराएगा। फ्रांस की टीम ने फाइनल में पहुंचने के लिए अर्जेंटीना, उरुग्वे और बेल्जियम जैसी टीमों को हराया है।
वहीं, क्रोएशिया ने डेनमार्क, रूस जैसी टीमों के शिकस्त दी है। फ्रांस की टीम ने अब तक सिर्फ एक बार विश्व कप अपने नाम किया है। साल 1998 में फ्रांस ने पहली और आखिरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था और अब 20 साल के बाद टीम के पास एक बार फिर से इतिहास रचने का मौका है। वहीं, साल 1998 में विश्व कप डेब्यू करने वाली क्रोएशियाई टीम पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। जाहिर है कि क्रोएशिया पहली बार इस खिताब को जीतने को बेताब होगा तो वहीं, फ्रांस भी 20 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।