Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: सिंधु ने चीनी ओलंपिक चैंपियन को हराया

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: सिंधु ने चीनी ओलंपिक चैंपियन को हराया

जकार्ता: दो बार की कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधु ने आज यहां ओलंपिक चैंपियन और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ली झुरेई को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर विश्व बैडमिंटन चेंपियनशिप के महिला

Bhasha
Updated : August 14, 2015 7:17 IST
वर्ल्ड बैडमिंटन...
वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: सिंधु ने चीनी ओलंपिक चैंपियन को हराया

जकार्ता: दो बार की कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधु ने आज यहां ओलंपिक चैंपियन और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ली झुरेई को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर विश्व बैडमिंटन चेंपियनशिप के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

इससे पहले 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली 11वीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने झुरेई को 50 मिनट तक चले मैच में 21-17, 14-21, 21-17 से हराया।

सिंधु का अगला मुकाबला दक्षिण कोरिया की आठवीं वरीयता प्राप्त सुंग जी ह्यून से होगा। यदि वह क्वार्टर फाइनल का यह मैच भी जीत लेती हैं तो वह अपने लिये कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लेंगी।

विश्व में 13वें नंबर की भारतीय ने इस सत्र में अपना अधिकतर समय चोटों से उबरने में बिताया। इस बीच उनकी फार्म भी अच्छी नहीं रही लेकिन आज उन्होंने अपने पिछले प्रदर्शन की झलक दिखायी।

सिंधु ने शुरू से ही अपने इरादे जतला दिये थे। उन्होंने पहले गेम में 5-1 की बढ़त बनायी और किसी भी समय अपनी प्रतिद्वंद्वी को बराबरी पर पहुंचने का मौका नहीं दिया। चीनी खिलाड़ी केवल एक बार 16-17 के स्कोर पर सिंधु के करीब पहुंची थी लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने लगातार तीन अंक बनाकर स्कोर 20-16 कर दिया और आखिर में 21-17 से पहला गेम अपने नाम किया।

झुरेई ने हालांकि दूसरा गेम जीतकर वापसी की। उन्होंने शुरू से दबदबा बनाये रखा और यह गेम आसानी से जीतकर मैच को निर्णायक मुकाबले तक खींच दिया। तीसरे गेम में स्कोर एक समय 3-3 से बराबर था लेकिन ब्रेक के समय सिंधु 11-6 से आगे थी। चीनी खिलाड़ी ने हालांकि जल्द ही स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया।

इसके बाद स्कोर 14-14 हुआ लेकिन सिंधु ने फिर लगातार चार अंक बनाये और 18-14 की बढ़त हासिल की। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाये रखा और मैच अपने नाम किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement