नई दिल्ली| विश्व तीरंदाजी ने कोविड-19 महामारी के चलते तोक्यो ओलंपिक के अगले साल तक स्थगित होने के कारण गुरुवार को अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का निलंबन जून के आखिर तक बढ़ा दिया। विश्व स्तर पर कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण पहले यह निलंबन 30 अप्रैल तक किया गया था।
इस वजह से तीरंदाजी ओलंपिक कोटा की सात प्रतियोगिताएं प्रभावित हुई थी ओर विश्व तीरंदाजी ने कहा कि ‘नये नियमों के जारी होने और वर्ष के बाकी दिनों के कैलेंडर की पुष्टि होने के बाद क्वालीफिकेशन प्रक्रिया की फिर से समीक्षा की जाएगी।’
विश्व तीरंदाजी ने कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा, ‘‘तोक्यो 2020 ओलंपिक और परालंपिक खेलों के स्थगित होने और यात्राओं पर लगायी गयी व्यापक पाबंदियों देखते हुए आगामी टूर्नामेंटों को लेकर तुरंत ही स्थिति स्पष्ट करने का फैसला किया गया। ’’