Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. 29 मई से शुरू होगा महिला बुंदेशलीगा फुटबॉल लीग

29 मई से शुरू होगा महिला बुंदेशलीगा फुटबॉल लीग

29 मई को लीग के पहले मैच में वीएफएल वोल्सबर्ग का सामना एससी कोलन से होगा। सीजन का फाइनल मैच 28 जून को खेला जाएगा। लीग के दौरान अभी भी छह दिन मैच खेले जाएंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 21, 2020 13:38 IST
Women's, Bundesliga, Football, League
Image Source : GETTY IMAGES Football

महिला बुंदेसलीगा लीग इस महीने 29 मई से फिर से शुरू होगी। जर्मन फुटबॉल संघ (डीएफबी) ने क्लबों के साथ एक बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। डीएफबी ने एक बयान में कहा, " मैच मौजूदा स्वच्छता अवधारणा के तहत शुरू होगा। डीएफबी और डीएफएल द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए दिशानिदेशरें, स्वच्छता, करीबी परीक्षण और निगरानी के सख्त नियम इसमें शामिल हैं।"

29 मई को लीग के पहले मैच में वीएफएल वोल्सबर्ग का सामना एससी कोलन से होगा। सीजन का फाइनल मैच 28 जून को खेला जाएगा। लीग के दौरान अभी भी छह दिन मैच खेले जाएंगे।

डीएफबी के अध्यक्ष फ्रीज केलर ने कहा, " मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि महिला बुंदेसलीगा के क्लबों ने सीजन को जारी रखने के लिए अपनी एकजुटता दिखाई है।"

पुरुष बुंदेसलीगा लीग पहले ही शुरू हो चुकी है और कोरोनावायरस के बाद फिर से शुरू होने वाली वह पहली लीग है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement