Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. महिला बास्केटबॉल : एशियन चैम्पियनशिप में चीन से हारा भारत

महिला बास्केटबॉल : एशियन चैम्पियनशिप में चीन से हारा भारत

वुहान (चीन): भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम सोमवार को 26वें फीबा एशियन महिला बास्केटबॉल चैम्पियनशि के ग्रुप मुकाबले में चीन से हार गई। चीन ने भारतीय टीम को 102-39 के बड़े अंतर से मात दी। चीन

IANS
Updated : September 01, 2015 7:23 IST
महिला बास्केटबॉल :...
महिला बास्केटबॉल : एशियन चैम्पियनशिप में चीन से हारा भारत

वुहान (चीन): भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम सोमवार को 26वें फीबा एशियन महिला बास्केटबॉल चैम्पियनशि के ग्रुप मुकाबले में चीन से हार गई। चीन ने भारतीय टीम को 102-39 के बड़े अंतर से मात दी।

चीन की यह चैम्पियनशिप में लगातार तीसरी जीत है, जबकि भारत की लगातार तीसरी हार।

भारतीय टीम की सबसे अनुभवी कप्तान अनीता पॉल दुरई ने इस मैच के लिए टीम में वापसी की, हालांकि भारतीय टीम चीन के खिलाफ पूरी रह बैकफुट पर नजर आई।

चीन ने शुरुआती पांच मिनट में ही 18-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले क्वार्टर में भारतीय टीम सिर्फ दो बकेट हासिल कर सकी और स्कोर 4-29 रहा।

दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने थोड़ा सुधार किया और चीन क सिर्फ 18 अंक हासिल करने दिए, जबकि भारत ने खुद 11 अंक जुटाए।

मध्यांतर तक हालांकि भारतीय टीम 15-47 के बड़े अंतर से पिछड़ चुकी थी। मध्यांतर के बाद चीनी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और एकतरफा मुकाबले में भारत को मात दे दी।

भारतीय टीम हर क्षेत्र में चीन से दोयम साबित हुई, हालांकि पिछले दो मुकाबलों की तुलना में भारतीय टीम ने आश्चर्यजनक तरीके से अपने टर्नओवर में सुधार किया।

पिछले दोनों मैचों में भारतीय टीम 30 से अधिक टर्नओवर झेले थे, जबकि इस मैच में भारतीय टीम ने सिर्फ 18 टर्नओवर झेले।

चीन की छह फुट तीन इंच लंबी सोंग गाओ ने सर्वाधिक 18 अंक जुटाए।

दूसरी ओर भारत के लिए पूजामोल सुभाषमोन और जीना स्कारिया ने 10-10 अंक हासिल किए।

भारत अब मंगलवार को थाईलैंड का सामना करेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement