Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना ने एथलेटिक को 2-1 से हराया

मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना ने एथलेटिक को 2-1 से हराया

रीयाल मैड्रिड के भी 40 अंक है लेकिन गोल औसत में वह पीछे है। एटलेटिको शीर्ष पर काबिज है जिसने कैडिज को 4-2 से हराया।  

Edited by: Bhasha
Published : February 01, 2021 11:43 IST
Messi, Barcelona, Athletic, Football, Sports
Image Source : GETTY Barcelona and Athletic

लियोनेल मेस्सी के दमदार प्रदर्शन के बूते बार्सीलोना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 से हरा दिया। मेस्सी का बार्सीलोना के लिये यह 650वां गोल था। इससे पहले स्पेनिश अखबार ‘एल मुंडो’ की रिपोर्ट में कहा गया था कि मेस्सी का करार करीब 673 मिलियन डॉलर का है। 

कर्ज और राजनीतिक उठापठक से घिरे क्लब ने हालांकि इस खुलासे में किसी तरह की भागीदारी से इनकार किया है। बार्सीलोना के लिये एंटोइने ग्रिएजमैन ने भी गोल किया। 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के लिए ड्रेसिंग रूम से कोड दिखा के ये एनलिस्ट करता था टीम की मदद, अब KKR ने किया शामिल

वहीं जोर्डी अल्बा ने आत्मघाती गोल करके एथलेटिक का खाता खोला था। बार्सीलोना अब इस सत्र में पहली बार दूसरे स्थान पर आ गई है। 

रीयाल मैड्रिड के भी 40 अंक है लेकिन गोल औसत में वह पीछे है। एटलेटिको शीर्ष पर काबिज है जिसने कैडिज को 4-2 से हराया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement