Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Wimbledon 2021: दूसरी सीड सबालेंका ने हासिल की आसान जीत, निकुलेस्कु को दी मात

Wimbledon 2021: दूसरी सीड सबालेंका ने हासिल की आसान जीत, निकुलेस्कु को दी मात

सबालेंका की विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में यह दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2017 में अपने डेब्यू में रूस की इरिना खरोमाचेवा को हराया था।

Reported by: IANS
Published : June 28, 2021 21:54 IST
Wimbledon 2021: Second seed Sabalenka crushes Niculescu
Image Source : GETTY Wimbledon 2021: Second seed Sabalenka crushes Niculescu

दूसरी सीड बेलारूस की एरिना सबालेंका ने रोमानिया की क्वालीफायर मोनिका निकुलेस्कु को हराकर सोमवार को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। सबालेंका ने मोनिका को एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर आसान जीत दर्ज की और विंबलडन में विजयी शुरूआत कर दूसरे राउंड में जगह बनाई।

सबालेंका की विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में यह दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2017 में अपने डेब्यू में रूस की इरिना खरोमाचेवा को हराया था।

2019 में सबालेंका को पहले राउंड में स्लोवाकिया की मागदालेना रिबारिकोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

WI vs SA, 2nd T20I : गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 16 रन से हराया

33 वर्षीय मोनिका ने शीर्ष-10 की खिलाड़ी को आखिरी बार 2017 में हराया था जब उन्होंने बट्रेन की जोहाना कोंटा को मात दी थी। हालांकि, उन्हें 2021 में पहले राउंड में आठ बार हार मिली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement