Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Wimbledon 2021: ऐश्ले बार्टी और कैरोलिना प्लीसकोवा दूसरे राउंड में पहुंचीं

Wimbledon 2021: ऐश्ले बार्टी और कैरोलिना प्लीसकोवा दूसरे राउंड में पहुंचीं

ऐश्ले ने कार्ला सुआरेज नवारो को 6-1, 6-7(1), 6-1 से हराया और दूसरे राउंड में जगह बनाई।

Reported by: IANS
Published : June 29, 2021 23:45 IST
Wimbledon 2021: ashleigh barty and carolina pliskova win on...
Image Source : GETTY Wimbledon 2021: ashleigh barty and carolina pliskova win on second day

विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऐश्ले बार्टी और 13वें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिना प्लीसकोवा ने मंगलवार को हासिल जीत के साथ विंबलडन के दूसरे दौर में जगह बना ली है। ऐश्ले ने जहां कार्ला सुआरेज नवारो को 6-1, 6-7(1), 6-1 से हराया, वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना ने स्लोवेनिया की फ्रेंच ओपन सेमीफाइनलिस्ट तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-4 से हराया।

ऐश्ले ने मुकाबले के दौरान 37 विनर्स लगाए जबकि कार्ला 12 विनर्स ही लगा सकीं। इसी तरह प्लीसकोवा ने 10 एस लगाए औ्र अफने 82 फीसदी अंक पहले सर्विस से हासिल किए।

ENG vs SL: रूट के अर्धशतक के दम पर मेजबान टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से दी मात

21वीं वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर जो इस महीने बमिर्ंघम क्लासिक जीतने में सफल रहीं थीं और डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीतने वाली पहली अरब महिला बनीं थीं, ने स्वीडन की रेबेका पीटरसन को केवल एक घंटे में 6-2, 6-1 से हराया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement