Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. विंबलडन ओपन 2018: रोजर फेडरर और वीनस विलियम्स अगले दौर में पहुंचे

विंबलडन ओपन 2018: रोजर फेडरर और वीनस विलियम्स अगले दौर में पहुंचे

स्विस स्टार ने 89 मिनट तक चले मैच में 6-4 6-4 6-1 से जीत दर्ज की और इस दौरान उन्होंने 48 विनर और 16 ऐस लगाए।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 05, 2018 12:28 IST
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

गत चैम्पियन रोजर फेडरर ने विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरुष एकल स्पर्धा में लुकास लैको को जबकि महिला एकल वर्ग में वीनस विलियम्स ने वापसी करते हुए एलेक्सांद्रा दुलघेरू को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। शीर्ष वरीय फेडरर ने विम्बलडन में जीत की लय जारी रखते हुए लगातार 26वां सेट अपने नाम किया। स्विस स्टार ने 89 मिनट तक चले मैच में 6-4 6-4 6-1 से जीत दर्ज की और इस दौरान उन्होंने 48 विनर और 16 ऐस लगाए। अब 36 साल का ये खिलाड़ी विम्बलडन में लगातार सेट जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है, इससे पहले उन्होंने 2005 में तीसरे दौर से 2006 के फाइनल तक लगातार 34 सेट जीते थे। 

अब तीसरे दौर में फेडरर का सामना 39 वर्षीय क्रोएशियाई इवो कार्लोविच और जर्मनी के दुनिया के 64वें नंबर के जान लेनार्ड स्ट्रफ के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। ये फेडरर का 20वां विम्बलडन है और 20 बार का मेजर विजेता खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड क्लब में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद नौ एकल खिताब जीतने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने की कोशिश में जुटा है। फेडरर ने कहा, ‘‘मैं अच्छा खेला। मैं खुश हूं कि मैं अब गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहा हूं, सर्विस गेम में अच्छी तरह ध्यान लग रहा है।’’ 

वहीं, महिला वर्ग में पांच बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स को रोमानिया की क्वालीफायर एलेक्सांद्रा दुलघेरू से चुनौती मिली लेकिन वह 4-6, 6-0, 6-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं। वीनस पिछले साल अपने नौंवे विम्बलडन फाइनल में पहुंची थी लेकिन यह अमेरिकी स्टार खिलाड़ी गार्बाइन मुगुरूजा से हारकर छठा खिताब जीतने से महरूम रह गई थीं। इस साल उन्हें ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन दोनों के पहले दौर में हार का मुंह देखना पड़ा था। ये उनका 21वां विम्बलडन टूर्नामेंट है और 38 साल की वीनस इस साल टूर्नामेंट की सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी हैं। 

वीनस का सामना अब हालैंड की 20वीं वरीय किकी बर्टेन्स से होगा जिन्होंने रूस की अन्ना ब्लिंकोवा (107) को 6-4, 6-0 से मात दी। पुरूष वर्ग के अन्य मुकाबलों में मिलोस राओनिच ने 34 ऐस जमाये और आस्ट्रेलिया के जान मिलमैन को 7-6, 7-6, 7-6 से शिकस्त दी। कनाडा का ये 13वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अब ऑस्ट्रिया के क्वालीफायर डेनिस नोवास से भिड़ेगा जिसने फ्रांस के 17वें वरीय लुकास पॉउले को 6-4, 6-2, 6-7, 3-6, 6-2 से हराया। 11वें वरीय सैम कुरे ने यूक्रेन के सरगेई स्टाखोवस्की पर 7-6, 6-3, 6-3 से जीत हासिल की। पूर्व में विम्बलडन के फाइनल में पहुंचने वाली एग्निस्का रादवांस्का को महिला एकल में लुसी साफारोवा से 5-7, 4-6 पराजय मिली।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement