Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. विंबलडन: वीनस फाइनल में, मुगुरूजा से होगा मुक़ाबला

विंबलडन: वीनस फाइनल में, मुगुरूजा से होगा मुक़ाबला

पांच बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स ने सेंटर कोर्ट पर अपने अनुभव के बूते जोहाना कोंटा को सीधे सेट में पराजित कर विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया

Edited by: Bhasha
Published on: July 14, 2017 7:15 IST
Venus Williams- India TV Hindi
Venus Williams

लंदन: पांच बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स ने सेंटर कोर्ट पर अपने अनुभव के बूते जोहाना कोंटा को सीधे सेट में पराजित कर विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनकी भिंड़त पिछले साल की फ्रेंच ओपन चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा से होगी। अमेरिका की 10वीं वरीय वीनस ने सेमीफाइनल में कोंटा को एक घंटे 13 मिनट में 6-4 6-2 से शिकस्त दी जिससे ब्रिटेन की इस खिलाड़ी की विम्बलडन के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद टूट गयी। 

छठी वरीय कोंटा 1977 के बाद विम्बलडन एकल फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनने की उम्मीद लगाये थीं। हालांकि यह 26 वर्षीय अगली रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पांच में पहुंच जायेगी। 

14वीं वरीय मुगुरूजा ने गैर वरीय स्लोवाकिया की मैगडेलेना राबारिकोवा को 64 मिनट में 6-1 6-1 से मात देकर अपने दूसरे विम्बलडन फाइनल में प्रवेश किया। वह 2015 में सेरेना विलियम्स से हारने के बाद उप विजेता रही थीं, लेकिन 2016 फ्रेंच ओपन में उन्होंने सेरेना को हरा दिया था। वहीं वीनस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, इससे पहले मार्टनिा नवरातिलोवा 1994 विम्बलडन में उप विजेता रही थीं। 

यह वीनस का नौंवा फाइनल है, उन्होंने 2000 में अपनी पहली विम्बलडन ट्राफी जीती थी। 20वीं बार विम्बलडन में खेल रहीं वीनस ने अंतिम बार 2008 में सेंटर कोर्ट में खिताब जीता था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement