Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. चोट के बावजूद वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिननुंगा को ओलंपिक बर्थ की उम्मीद

चोट के बावजूद वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिननुंगा को ओलंपिक बर्थ की उम्मीद

भारतीय भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा 67 किलोग्राम वर्ग में टोक्यो ओलंपिक बर्थ सुरक्षित करने की अंतिम कोशिश 2021 जूनियर विश्व चैंपियनशिप के माध्यम से करेंगे, जिसका आयोजन उज्बेकिस्तान् में 21 से 31 मई तक होना है। 

Reported by: IANS
Published on: May 05, 2021 20:27 IST
Weightlifter Jeremy Lalrinnunga hopes for Olympic berth despite injury- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@IWFNET Weightlifter Jeremy Lalrinnunga hopes for Olympic berth despite injury

आइजॉल (मिजोरम)। भारतीय भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा 67 किलोग्राम वर्ग में टोक्यो ओलंपिक बर्थ सुरक्षित करने की अंतिम कोशिश 2021 जूनियर विश्व चैंपियनशिप के माध्यम से करेंगे, जिसका आयोजन उज्बेकिस्तान् में 21 से 31 मई तक हना है। टोक्यो में भारोत्तोलन की योग्यता विश्व रैंकिंग पर आधारित है और लालरिननुंगाको उनके भार वर्ग में 26 वें स्थान पर रखा गया है। खेलों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, उन्हें दक्षिण कोरिया के मयोंगमोक हान से बेहतर करने की जरूरत है, जिसे 20वें स्थान पर रखा गया है।

भले ही डॉक्टरों ने 18 वर्षीय को अपने घायल घुटने को बहुत अधिक तनाव न देने की सलाह दी है, लेकिन बावजूद इसके युवा वेटलिफ्टर अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 306 किग्रा (स्नैच में 140 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 166 किग्रा) को बेहतर करने की तैयारी में जुटा है।

2018 में भारत के पहले युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बनने वाले मिजोरम के इस लिफ्टर को ताशकंद टूर्नामेंट में कम से कम 310 किग्रा वजन उठाने की जरूरत है ताकि दक्षिण कोरिया के भारोत्तोलकों को 'गोल्ड लेवल' रैंकिंग प्रतियोगिता में प्रवेश करने का कोई मौका न मिल सके।

लिफ्टर के लिए एक और बड़ी बाधा एक घुटने की चोट है जो उन्होंने पिछले महीने ताशकंद में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान झेला था। चोट के कारण, लालरिननुंगा का प्रदर्शन प्रभावित हुआ और वे आठवें स्थान पर रहे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement