Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पीएसजी के लिए इतिहास बनाना चाहते हैं डि मारिया और सिल्वा

पीएसजी के लिए इतिहास बनाना चाहते हैं डि मारिया और सिल्वा

फ्रेंच फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मिडफील्डर एंजेल डि मारिया ने कहा है कि पहली बार यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश करने के बाद अब टीम इतिहास रचना चाहती है।

Reported by: IANS
Published : August 19, 2020 15:02 IST
पीएसजी के लिए इतिहास...
Image Source : PTI पीएसजी के लिए इतिहास बनाना चाहते हैं डि मारिया और सिल्वा 

लिस्बन| फ्रेंच फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मिडफील्डर एंजेल डि मारिया ने कहा है कि पहली बार यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश करने के बाद अब टीम इतिहास रचना चाहती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पीएसजी ने मंगलवार को खेले गए यूईएफए चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में आरबी लाइपजिग को 3-0 से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।

पीएसजी के लिए एंजेल डि मारिया ने एक गोल दागा जबकि उन्होंने दो असिस्ट भी किया।अर्जेंटीना के फुटबालर मारिया ने मैच के बाद कहा, " मैं बहुत खुश हूं कि हमने एक शानदार काम किया और एक बेहतरीन मैच खेला। हम क्लब के इतिहास बनने तक यहां रहना चाहते हैं। हम इतिहास बनाने के लिए पेरिस पहुंचे हैं। अब मैं फाइनल में हो सकता हूं। यह मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हम इस लय को जारी रखना चाहते हैं।"

ब्राजील के डिफेंडर थियागो सिल्वा भी टीम के साथ इतिहास बनाना चाहते हैं क्योंकि अब वह आठ सीजन के बाद क्लब को छोड़ने के लिए तैयार हैं। सिल्वा ने कहा, " यह बहुत खुशी की अनुभूति है क्योंकि 2012 में क्लब में मेरे आने के बाद से हम फाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और हमेशा हमें निराशा हाथ लगती थी।"

फाइनल में पीएसजी का सामना बायर्न म्यूनिख या फ्रांस के ही क्लब लियोन से होगा। बुधवार को लिस्बन में ही होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी। फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement