Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIFA U-17 World Cup : हम कोलंबिया के स्तर की फुटबॉल खेल सकते हैं: माटोस

FIFA U-17 World Cup : हम कोलंबिया के स्तर की फुटबॉल खेल सकते हैं: माटोस

भारतीय टीम के मुख्य कोच लुइस नोर्टन डी माटोस ने कहा कि हमारी टीम ने बताया है कि हम बड़ी टीमों के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 10, 2017 13:56 IST
U-17 INDIAN FOOTBALL TEAM- India TV Hindi
U-17 INDIAN FOOTBALL TEAM

नई दिल्ली: भारतीय टीम के मुख्य कोच लुइस नोर्टन डी माटोस ने सोमवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप-ए मैच में कोलंबिया से रोमांचक मैच में मिली 1-2 से हार के बाद कहा कि हमारी टीम ने बताया है कि हम बड़ी टीमों के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं। कोलंबिया ने जुयान पेनालोजा के दो गोल के दम पर भारत को करीबी मुकाबले में 2-1 से मात दी। भारत के लिए एकमात्र गोल जैक्सन थोउनाओजाम ने दागा। भारत ने इस मैच में उम्मीद से कई बेहतर खेल दिखाया और कोलंबिया को संघर्ष करने पर मजबूर किया। मेजबान टीम ने अपने बेहतरीन डिफेंस के दम पर कोलंबिया को पहले हाफ में एक भी गोल नहीं करने दिया।

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में माटोस ने कहा, "मुझे आज अपनी टीम पर गर्व है। यह शानदार मैच था। मैं हमेशा कहता हूं कि आपके पास जीतने का मौका होता है और मुझे लगता है कि हम यह आज कर सकते थे। हालांकि उन्होंने दोबारा गोल कर दिया और हम मैच हार गए। कोच ने कहा, "लेकिन हमने बताया कि हम कोलंबिया के स्तर की फुटबॉल खेल सकते हैं।"

माटोस ने कहा कि अपना पहला गोल दागने के बाद मेजबान टीम उत्साह में आ गई थी और इसी कारण अपनी एकाग्रता खो बैठी जिसके कारण कोलंबिया ने दोबारा गोल मार दिया। कोच ने कहा, "कुछ पल ऐसे थे जब हमने अपनी एकाग्रता खो दी थी। जब कोलंबिया ने गोल किए वो उनमें से एक पल था। हमारी टीम का उत्साह में आ जाना इसका कारण था। भारतीय टीम को अपने अंदर और आक्रामकता लानी है। जिसके लिए उसे लगातार सुधार करना होगा। यह काफी मुश्किल है जिसमें समय लगेगा। हमारा मजबूत पक्ष हमारा संगठित होकर खेलना है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर अभी और सुधार करने की जरूरत है।"

भारत टीम को अब ग्रुप-ए के अपने अगले मैच में घाना से भिड़ना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement