Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अंडर 20 कोटिफ कप: भारत ने छह बार की अंडर 20 विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना को हराया

अंडर 20 कोटिफ कप: भारत ने छह बार की अंडर 20 विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना को हराया

भारतीय अंडर 20 टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 खिलाड़ियों तक सिमटने के बावजूद कोटिफ कप फुटबाल टूर्नामेंट में पारंपरिक दिग्गज अर्जेंटीना को 2.1 से हरा दिया।

Reported by: Bhasha
Published : August 06, 2018 11:47 IST
भारत बनाम अर्जेंटीना
भारत बनाम अर्जेंटीना

वालेंशिया। भारतीय अंडर 20 टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 खिलाड़ियों तक सिमटने के बावजूद कोटिफ कप फुटबाल टूर्नामेंट में पारंपरिक दिग्गज अर्जेंटीना को 2.1 से हरा दिया। 

भारत के लिये दीपक टांगड़ी ने चौथे और अनवर अली ने 68वें मिनट में गोल किये। भारत ने छह बार की अंडर 20 विश्व चैम्पियन टीम को हराया जिसके कोच 2006 के विश्व कप खिलाड़ी लियोनेल स्कालोनी और पूर्व स्टार मिडफील्डर पाब्लो ऐमार हैं। फ्लायड पिंटो की भारतीय टीम मर्शिया से 0.2 और मौरिशानिया से 0.3 से हार गई थी । पिछले मैच में उसने वेनेजुएला से गोलरहित ड्रा खेला। 

पिंटो ने मैच के बाद से कहा ,‘‘ इस जीत से भारतीय फुटबाल को विश्व स्तर पर और सम्मान मिलेगा। इससे हमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ नियमित तौर पर और खेलने के मौके मिलेंगे।’’ 

टांगड़ी ने एन मीताइ के कार्नर शाट पर गेंद को लपकते हुए हेडर पर पहला गोल किया। इसके बाद भारत ने काफी आक्रामक खेल दिखाया। दूसरे हाफ की शुरूआत में ही अली ने कप्तान अमरजीत सिंह के पास पर मूव बनाया लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सके। 

भारत को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि अनिकेत जाधव को 54वें मिनट में लालकार्ड दिखाया गया था। अर्जेंटीना ने आखिरी मिनटों में एकमात्र गोल किया।

देखें मैच हाईलाइट्सः

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement