Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. WADA ने रूस पर लगाया 4 साल का बैन, टोक्यो ओलंपिक और फीफा वर्ल्ड कप में नहीं ले पाएगा हिस्सा

WADA ने रूस पर लगाया 4 साल का बैन, टोक्यो ओलंपिक और फीफा वर्ल्ड कप में नहीं ले पाएगा हिस्सा

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने रूस पर 4 साल का बैन लगा दिया है जिससे उसके एथलीट 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक और कतर में होने वाले 2022 के फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 09, 2019 16:53 IST
WADA- India TV Hindi
Image Source : GETTY WADA ने रूस पर लगाया 4 साल का बैन, टोक्यो ओलंपिक और फीफा वर्ल्ड कप में नहीं ले पाएगा हिस्सा

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने रूस पर 4 साल का बैन लगा दिया है। इस बैन के बाद रूस के एथलीट 2020 टोक्यो ओलंपिक, फीफा वर्ल्ड कप 2022, बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 सहित वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाएंगे। रूस पर ये बैन एक डोपिंगरोधी प्रयोगशाला से गलत आंकड़े देने के कारण लगाया गया है।

वाडा की लुसाने में कार्यकारी समिति की बैठक के बाद एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सिफारिशों की पूरी सूची सर्वसम्मति से स्वीकार कर ली गयी है। वाडा के प्रवक्ता जेम्स फिट्जगेराल्ड ने कहा, ‘‘सिफारिशों की पूरी सूची सर्वसम्मति से स्वीकार कर ली गयी है। वाडा कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया कि रूसी डोपिंगरोधी एजेंसी ने चार साल तक नियमों का पालन नहीं किया।’’

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement