Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. युवाओं की प्रतिभा बढ़ाने के लिए हरियाणा में आयोजित किया गया 'वोडाफोन दंगल'

युवाओं की प्रतिभा बढ़ाने के लिए हरियाणा में आयोजित किया गया 'वोडाफोन दंगल'

इस मौके पर जाने माने पहलवान और ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त भी मौजूद थे, जिन्होंने समय निकालकर युवा पहलवानों से बातचीत की और उन्हें खेल के महत्व के बारे में बताया।

IANS
Updated : June 14, 2017 13:26 IST
vodaphone dangal
vodaphone dangal

नई दिल्ली: कुश्ती का खेल हरियाणा में सबसे अधिक लोंगो द्वारा पसंद किया जाने वाला खेल है तथा इसी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए वोडाफोन इण्डिया द्वारा बहादुरगढ़ में 'वोडाफोन दंगल' का आयोजन किया गया है। जो भारत के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता है। वोडाफोन इण्डिया द्वारा आयोजित इस दंगल में कई जगहों से आए दिग्गज पहलवानों ने भी भाग लिया। वोडाफोन इण्डिया में हरियाणा के सेल्स और मार्केटिंग प्रमुख आनंद दानी तथा बहादुरगढ़ के आईजी श्रीकांत जाधव द्वारा इस दंगल का उद्घाटन किया गया था।

इस मौके पर जाने माने पहलवान और ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त भी मौजूद थे, जिन्होंने समय निकालकर युवा पहलवानों से बातचीत की और उन्हें खेल के महत्व के बारे में बताया।

बहादुरगढ़ में वोडाफोन दंगल के दर्शकों को दिन भर में 100 से ज्यादा मुकाबले देखने को मिले, जिनमें देश के लोकप्रिय अखाड़ों से आए पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल राउण्ड में दिल्ली से आए जोगिन्दर ने जम्मू के बिनिया को हरा कर 2 लाख रुपये का पुरस्कार जीता। इस तरह 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के लिए पंजाब के जस्सा पट्टी और हरियाणा के कृष्णा के बीच हुआ एक और मुकाबला टाई रहा।

वोडाफोन दंगल के लिए पहलवानों और दर्शकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया पर उत्साहित वोडाफोन इण्डिया में हरियाणा के बिजनेस प्रमुख मोहित नारू ने कहा, "हमने वोडाफोन दंगल की अवधारणा एक ऐसे मंच के रूप में पेश की है जो स्थानीय कुश्ती को बढ़ावा देगा तथा प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और एक पहचान हासिल करने में मदद करेगा। वोडाफोन का मानना है कि इस टूर्नामेंट से ऐसे कई उभरते सितारे बाहर आएंगे जो न केवल राज्य को बल्कि देश को भी गौरवान्वित करेंगे।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement