Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इंग्लैंड में पत्नी अनुष्का के साथ फुरसत के पल बिता रहे हैं कप्तान कोहली

इंग्लैंड में पत्नी अनुष्का के साथ फुरसत के पल बिता रहे हैं कप्तान कोहली

टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से वनडे सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इन दिनों उन्हें चीयर करने के लिए इंग्लैंड में टीम के साथ हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 11, 2018 18:10 IST
अनुष्का संग विराट
अनुष्का संग विराट

टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से वनडे सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इन दिनों उन्हें चीयर करने के लिए इंग्लैंड में टीम के साथ हैं।

टी-20 सीरीज जीतने के बाद जैसे ही खाली वक्त मिला विराट, अनुष्का के साथ इन्जॉय करते हुए नजर आए।  कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है । जहां इस फोटो में अनुष्का शर्मा विराट को किस करती  हुई नजर आ रहीं हैं तो वहीं  कोहली  अपने फोन में सेल्फी लेते हुए दिख रहे  हैं । इस फोटो को शेयर करते हुए कोहली ने लिखा है कि - अपनी ब्यूटी के साथ एक दिन। इस फोटो में विराट ने अनुष्का को भी टैग किया है। 

अकसर देखा जाता है कि कोहली जहां एक तरफ एक के बाद एक मैचों के सीरीज में व्यस्त रहते है तो वहीं अनुष्का शर्मा को फिल्मों में लगातार काम मिलते रहने से उन्हे कुछ फुरसत के पल निकालना मुश्किल होता है। अभी हाल में ही अनुष्का शर्मा फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू में नजर आई थी जिसमे उन्होंने एक बायोग्राफर का रोल किया है। अनुष्का शर्मा की आने वाली अगली फिल्म सुई धागा है जिसमे वो वरूण धवन के साथ नजर आएंगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement