Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. विनेश फोगाट की कोहनी की हुई सर्जरी, फोटो शेयर कर दिया अपडेट

विनेश फोगाट की कोहनी की हुई सर्जरी, फोटो शेयर कर दिया अपडेट

विनेश ने अस्पताल से अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "कोहनी का ऑपरेशन हो गया। मैं कितनी बार भी गिरूं, फिर भी उठूंगी।”

Reported by: Bhasha
Published : September 08, 2021 19:32 IST
vinesh phogat undergoes elbow surgery
Image Source : TWITTER HANDLE/@PHOGAT_VINESH vinesh phogat undergoes elbow surgery

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की दाहिनी कोहनी का बुधवार को ऑपरेशन किया गया। वह कुछ दिन पहले ही विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल्स से हट गयी थी। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी ट्रायल्स के पहले मुकाबले में उतरने के बाद 31 अगस्त को इससे हट गयी थी।

तब उन्होंने कहा था कि वह चोट के कारण नहीं हट रही हैं और उन्हें चक्कर आना जैसा महसूस हो रहा था। विनेश ने अस्पताल से अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "कोहनी का ऑपरेशन हो गया। मैं कितनी बार भी गिरूं, फिर भी उठूंगी।”

'ECB ने कुछ नहीं कहा': शर्मिला टैगोर को पटौदी ट्रॉफी सेरेमनी का नहीं मिला आमंत्रण

टोक्यो ओलंपिक में क्वॉर्टर फाइनल से बाहर होने वाली विनेश को भारतीय कुश्ती महासंघ ने अनुशासनहीनता के लिये निलंबित कर दिया था लेकिन बाद में उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement