नयी दिल्ली: विनेश फोगाट ने कहा कि भारत अपने पहलवानों से ओलंपिक पदक की उम्मीद करता है लेकिन इस तरह के चैंपियन तैयार करने के लिये उन्हें उस तरह की सुविधाएं नहीं देता। हालांकि प्रशिक्षण की परिस्थितियों में मामूली सुधार हुआ है। हरियाणा की 23 साल की विनेश अच्छी फॉर्म में है। उन्होंने एशियाई खेलों से पहले राष्ट्रमंडल खेल और स्पेन में ग्रां प्री में गोल्ड मेडल जीते थे।
विनेश लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थी लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि वह कुछ सत्रों में नहीं गयी क्योंकि अभ्यास हॉल में काफी गर्मी थी और कड़े अभ्यास से उन्हें चोट लग सकती थी। विनेश ने कहा, ‘‘हमें अब एशियाई खेलों में खेलना है और उसके बाद विश्व चैंपियनशिप होने वाली है लेकिन चीजें अब भी जहां की तहां हैं। (अभ्यास स्थलों पर) भोजन में सुधार हुआ है लेकिन कई चीजों में बदलाव की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा,‘‘अगर आपको ओलंपिक पदक चाहिए तो आपको उस तरह की सुविधाएं भी प्रदान करनी होंगी। परिस्थितियां कैसी भी हों हम अभ्यास करते हैं लेकिन इससे हमारी फिटनेस प्रभावित होती है और यह चोट का कारण भी बन सकती हैं। (लखनऊ में) कुश्ती हॉल में इन दिनों भी बहुत गर्मी थी जबकि यह बारिश का मौसम है।’’
विनेश ने कहा, ‘‘हमें बहुत पसीना आता था और इससे आपकी फिटनेस प्रभावित होती है। मुझे घुटनों में दर्द महसूस होने लगा था। कई बार वहां बिजली नहीं होती थी। मैंने कुछ मौकों पर अभ्यास नहीं किया। लेकिन हम कर भी क्या सकते हैं।’’